गीत संगीत के माध्यम से बताई जा रही है सरकार की उपलब्धियां

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 जुलाई 2017, 1:29 PM (IST)

ऊना। सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के बखान के लिए जिला ऊना में फोक मीडिया के माध्यम से विकास खण्ड ऊना, बंगाणा, गगरेट, हरोली में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी विशेष प्रचार अभियान के तहत विकास खण्ड ऊना की ग्राम पंचायत टोली और बनगढ़ में और विकास खण्ड बंगाणा की ग्राम पंचायत टकोली , विकस खण्ड अंब की ग्राम पंचायत कठियाड़ी और कटैहड़ कलां तथा विकास खण्ड गगरेट की ग्राम पंचायत कलोह और बदोह में और विकास खण्ड हरोली की ग्राम पंचायत सलोह और घालुवाल में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों व उपलब्धियों बारे लोगों को अवगत करवाया गया।


फोक मीडिया के कलाकारों ने ग्राम पंचायत में एकत्रित जनता का मनोरंजन करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोज़गार योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के निर्धन परिवारों को स्वरोज़गार आरंभ करने अथवा विस्तार करने के लिये बैंकों के माध्यम से अधिकतम 50,000 रूपये तक की परियोजना के लिये ऋण सहायता 4 प्रतिशत ब्याज दर पर दिलवाई जा रही है जिसमें परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10,000 रूपये पूंजी अनुदान के रूप में दिया जाता है। महिला- पुरूष अनुपात में सुधार लाने के लिये बेटी है अनमोल योजना के तहत सहायता राशि को 5100 रूपये से बढ़ा कर 10,000 रूपये किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सहायता राशि को 21,000 रूपये से बढ़ाकर 40,000 रूपये किया गया है तथा विधवा पुनरर्विवाह योजना के तहत सहायता राशि को 25,000 रूपये से बढ़ाकर 50,000 रूपये कर दिया गया है।



फोक मीडिया के कलाकारों ने बताया कि महिलाओं को निगम की बसों में किराय में छूट दी गई है जिसके तहत निगम की सामान्य बसों में महिलाओं को गंतव्य स्थान तक निर्धारित किराए पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बेरोज़गारों को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग व राज्य लोक सेवा आोग में साक्षात्कार के लिये जाने वाले उम्मीदवारों को किराए में 30 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है । इसके अतिरिक्त कैंसर , रीड़ की हड्डी, गुर्दा रोगियों व डायलिसिस पर रोगियों को एक परिचारक सहित निगम की सामान्य बसों में प्रदेश की भीतर व बाहर नि:शुल्क यात्रा सुविधा का प्रावधान किया गया है।



सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के तहत 22 जुलाई को विकास खण्ड ऊना की ग्राम पंचायत बरनोह और डंगोली में, विकास खण्ड बंगाणा की ग्राम पंचायत डीहर और धनेत में, विकास खण्ड अंब की ग्राम पंचायत कुटैहड़ खुर्द और नौहरी नौरंगा में तथा विकास खण्ड गगरेट की ग्राम पंचायत गगरेट अप्पर और अंबोटा में और विकास खण्ड हरोली की ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा लोअर और बढ़ेरा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे