इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के लिए ऐसा बोलीं कप्तान मिताली राज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 22 जुलाई 2017, 11:52 AM (IST)

डर्बी। भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में कमाल का खेल दिखाते हुए छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रन से मात देकर विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबला रविवार (23 जुलाई) को भारत और तीन बार की चैंपियन मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय कप्तान मिताली राज ने फाइनल से पहले इंग्लैंड को सतर्क रहने के लिए कहा है।

मिताली ने कहा कि हम जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच आसान नहीं होगा लेकिन यह निर्भर करता है कि उस दिन आप कैसा खेलते हैं। हमें रणनीति और योजनाओं पर काम करना होगा क्योंकि इंग्लैंड ने भी पिछले मैच में हारने के बाद वापसी की और वह फाइनल में है।

इंग्लैंड घरेलू टीम है और अपनी जमीन पर खेल रही है। उन्होंने फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी कमाल का खेल दिखाया है। हमारे लिए उन्हें उनके घर में हराना चुनौती होगी लेकिन हम एक टीम की तरह खेलेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिताली ने कहा कि बतौर टीम हम सभी फाइनल में जगह बनाकर बहुत खुश हैं। हम पहले ही जानते थे कि टूर्नामेंट हमारे लिए आसान नहीं होने वाला है लेकिन हमारी लड़कियों ने हर स्थिति के अनुसार टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन किया।

चाहे गेंदबाज हों या बल्लेबाज सभी ने टीम के लिए खेला और ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद खिलाडिय़ों में फाइनल को लेकर एक अलग ही जज्बा है। उल्लेखनीय है कि भारत ने वर्ष 2005 में पहली बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब वह ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....