सास-बहू में किचकिच, अपनाएं ये उपाय बनी रहेगी शांति

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 नवम्बर 2017, 08:28 AM (IST)

यह कहानी किसी के भी घर की हो सकती है। उनके परिवार में सास-बहू में हमेशा तकरार रहती हो, कभी भी आपस में नहीं बनती हो। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसका कोई उपाचार नहीं है या लाइलाज बीमारी है। अगर हम कुछ ज्योतिषिय उपायों को अपनाएं तो न केवल सास-बहू में कभी कोई विवाद या कहासुनी नहीं होगी बल्कि उनके प्रेम में भी उत्तरोत्तचर वृद्धि होगी।

दोनों में आपस में नहीं बनने पर हर शनिवार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने और घी का दीपक प्रज्वलित करने से भी घर में शांति आती है।

अगर हो सके तो डाइनिंग रूम और घर के अन्य स्थान पर भोजन करने की बजाय यदि रसोईघर में किया जाए तो पारिवारिक सदस्यों पर राहू का असर कम होता है। इससे घर में शांति और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

यदि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाती हैं तो एक प्रयोग और भी किया जा सकता है। ऐसे में घर में कदम्ब के पेड़ की डाली रखने से लाभ होता है।
महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

तिल से जानें लडकियों का स्वभाव

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यदि सास-बहू में किसी बात पर एकराय नहीं हो रही हो तो दोनों को खाने से पहले पहली रोटी निकालकर कुत्तों को खिलानी चाहिए। ऐसा करने से ग्रह अनुकूल होने लगेंगे और प्रेम भी बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें - धन और ऐश्वर्य के लिए करें इन पेडों की पूजा

दोनों में अक्सर तकरार होती हो तो दोनों के कमरे पर उनका साथ खिंचवाया गया चित्र फ्रेम करवाकर लगाएं। इससे दोनों के मध्य मधुर संबंध बनेंगे। यह प्रयोग में लिया हुआ नुस्खार है।

ये भी पढ़ें - ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...

सास और बहू दोनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए इससे न केवल घर का माहौल शांत रहेगा बल्कि संबंधों में भी मधुरता आएगी। ऐसे में गायत्री मंत्र की रिकार्डिंग भी चलाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें - ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी