JIO का धमाका: 500 रु में 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, 153 रु में अनलिमिटेड डेटा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 जुलाई 2017, 12:14 PM (IST)

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की आज मुंबई में 40वीं वार्षिक जनरल मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 40 साल के सफर के बारे में बताया। इस दौरान मुकेश अंबानी ने जिओ का फीचर फोन लॉन्च किया। इस नए 4जी स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपए है। जियो का यह नया 4जी स्मार्टफोनम्वॉइस कमांड पर काम करेगा। साथ ही इसमें जियो के सभी एप्स फ्री रहेंगे। इसमें ग्राहकों को आजीवन फ्री कॉलिंग मिलेगी। जियो के इस स्मार्टफोन को भारत का सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन माना जा रहा है। वहीं मुकेश अंबानी ने जियो के एक साल के सफर पर बोलते हुए कहा कि जियो का एक साल का सफर शानदार रहा है। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 170 दिन में 10 करोड ग्राहक जियो से जुडे हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि जियो ने 10 महीने में विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि प्रति सेकेंड जिया से 7 ग्राहक जुडे हैं जो कि फेसबुक, वॉट्सऐप और स्काइप से भी तेज रफ्तार है। मुकेश अंबानी ने कहा कि लोग कहते थे कि गाहक फ्री से पेड पर नहीं जाएंगे लेकिन हमने इस बात को गलत साबित किया और आज जियो के 10 करोड से ज्यादा ग्राहक पेड कस्टमर्स हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साथ ही उन्होंने बताया कि डेटा यूज में भारत ने यूएस और चीन को भी पीछे छोड दिया है। उन्होंने बताया कि जियो ग्राहक हर माह 125 करोड गीगाबिट्स कन्ज्यूम कर रहे हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में 78 करोड मोबाइल फोन हैं। इनमें से 50 करोड से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स हैं। वे डेटा चार्ज और स्मार्टफोन की कॉस्ट नहीं उठा सकते। डेटा डिजिटल लाइफ की ऑक्सीजन है। लेकिन इससे किसी को तकलीफ नहीं होना चाहिए। जियो इस तकलीफ को खत्म करना चाहता है।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा