सुपरहीरो बच्चे की कहानी है फिल्म स्निफ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 21 जुलाई 2017, 12:04 PM (IST)

फिल्म स्टेनली का डिब्बा और हवा हवाई जैसी बच्चों की फिल्मों के एक्सपर्ट माने जाने वाले अमोल गुप्ते एक बार फिर एक ख़ास फिल्म लेकर आ रहे है जिसमें फिल्म का केंद्र भी एक छोटा बच्चा ही है। आपको बता दे की अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म स्निफ एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो सूंघ नहीं सकता है और इसके चलते उसके सारे कैसे सारे काम खराब होते है ये भी फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। एक साइंस लैब में हुए हादसे में इस बच्चे को सूंघने की शक्ति मिलती है, लेकिन ये सुपरशक्ति बन जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके बाद ये बच्चा अपनी सूंघने की सुपरशक्ति से 2 किलोमीटर की दूरी तक की चीज़ें सूंघने लगता है, वो डर, प्रेम, क्रोध जैसे भावों को भी सूंघने लगता है और चर्चा का विषय बन जाता है। हालांकि इस फ़िल्म की कहानी काल्पनिक है और इसके केंद्र में एक बच्चा है, लेकिन ये बेहद कॉपलेक्स स्ट्रक्चर वाली फिल्म है जिसमें एक सुपरहीरो का निर्माण अमोल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी