पुलिस गश्त के बावजूद एक रात में तीन मकानों में चोरी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 जुलाई 2017, 8:28 PM (IST)

धौलपुर। जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए चोरों ने तीन मकानों से करीब बारह लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने एक परिवार को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदातों से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

बसेड़ी थाना क्षेत्र के नगला दरवेशा गांव में चोरों ने मनोज कुमार अध्यापक और केशव सिंह के घर को निशाना बनाया और करीब 11 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त अध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे चोर छत के सहारे घर में घुसे और परिवार के लोगों को बंधक बनाकर करीब सात लाख रुपए के गहने और 15 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए। उसके बादचोर केशव सिंह के घर से अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ कर करीब दो लाख रुपए के गहने और 50 हजार रुपए नकद ले गए।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं तीसरी वारदात पूठपुरा गांव निवासी हरिसिंह के घर हुई। जहां से चोरों ने करीब एक लाख रुपए के गहने और बीस हजार रुपए नकद पार कर लिए। पीडि़तों ने रात को ही चोरी की सूचना पुलिस को दी, लेकिन 10 घंटे बाद भी पुलिस के नहीं आने पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



ये भी पढ़ें - आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना

सूचना के दस घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!