आईफोन की ऐसी दीवानी... महिला ने अंडरगारमेंट में छुपाए 102 फोन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 जुलाई 2017, 3:30 PM (IST)

बीजिंग। आईफोन दुनिया का सबसे महंगा फोन है, इसके साथ-साथ सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स में से एक है। इस फोन को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। आईफोन को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। इसके लिए कोई किडनी बेचने को तैयार है तो कोई खुद को ही। लेकिन चीन में आईफोन को लेकर एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चीन की एक महिला ने हॉन्ग-कॉन्ग से 102 आईफोन और 15 लग्जरी घडियों को अपने शरीर में बांधकर चोरी करने की कोशिश की। कस्टम अधिकारियों ने शेंजेन (चीन) से इस महिला को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया। चीनी मीडिया की खबरें के अनुसार, महिला इन 102 आईफोन को अपने कपड़ों में छिपाकर ले जा रही थी। खबरों के अनुसार इस महिला को फीमेल आयरन मैन नाम दिया है। यह रिपोर्ट 11 जुलाई को प्रकाशित हुई है।

अधिकारियों का कहना है कि उस महिला पर तब शक हुआ जब उन्होंने गर्मी होने के बावजूद कार्डिगन पहने देखा था। महिला का धड़ उसके हाथों के मुकाबले अजीब और फूला हुआ दिख रहा था। इसके बाद महिला को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने अपने शरीर पर जो फोन बांधे थे उसके चलते उसका कुछ वजन 40 पाउंड यानि करीब 9 किलो था। चीनी मीडिया के अनुसार इस क्राइम की सजा जेल या जुर्माना भरता है। आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है। चीन में ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी है। इससे पहले 2015 में एक शख्स को 84 आईफोन को चोरी करने की कोशिश में पकडा गया।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला