संजीदा और बेहतरीन अदाकारी के उस्ताद है नसीरूद्दीन शाह

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 जुलाई 2017, 5:55 PM (IST)

हिन्दी सिनेमा में संजीदा और शानदार अभिनय से आज कई दशकों से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले नसीरूद्दीन शाह किसी परिचय के मोहताज नहीं। एक्टिंग की खान कहे जाने वाले नसीरुद्दीन शाह आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे है। 20 जुलाई को 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जन्मे नसीरूद्दीन शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर और नैनीताल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की पढाई अलीगढ मुस्लिम विश्वद्यायल से पूरी की। अभिनेता बनने का सपना लिए उन्होंने दिल्ली के नेशलन स्कूल ऑफ ड्रामा स्कूल में दाखिला ले लिया।
नसीरूद्दीन शाह जिन्हें हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन अदाकारी का एक पैमाना कहा जाए तो शायद ही किसी को एतराज हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नसीर की काबिलियत का सबसे बडा सुबूत है, सिनेमा की दोनों धाराओं में उनकी कामयाबी। नसीर का नाम अगर पैरेलल सिनेमा के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं की फेहरिस्त में शामिल हुआ तो बॉलीवुड की मेन स्ट्रीम या कममिर्शयल फिल्मों में भी उन्होंने बडी कामयाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें - अनुष्का को इस बात पर है ‘नाज’, 9 साल, 14 फिल्में

मेनस्ट्रीम सिनेमा में नसीर के सफर की शुरूआत हुई 1980 में आई फिल्म हम पांच से फिल्म भले ही कमर्शियल थी, लेकिन इसमें नसीर के अभिनय की गहराई पैरेलेल सिनेमा वाली फिल्मों से कम नहीं थी। गुलामी को अपनी तकदीर मान चुके एक गांव में विद्रोह की आवाज बुलंद करते नौजवान के किदार में नसीर ने जान फूंक दी।

ये भी पढ़ें - कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और राजब्बर भी थे लेकिन नसीर के दमदार अभिनय ने उन्हें सबसे अलग खडा कर दिया। अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्री स्मिता पाटिल के साथ नसीर जोडी काफी पसंद की गई। वह अबतक तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल

इन सबके साथ ही अभिनेता नसीर तीन राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किये गए है। फिल्म के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए वह भारत सरकार की ओर से पदश्री और पदभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किये जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी

नसीरूद्दीन शाह ने अपने तीन दशक लंबे बॉलीवुड करियर में लगभग 200 फिल्मों में शानदार काम किया है और आज भी उसी जोशोखरोश के साथ हिन्दी सिनेमा में सक्रिया है। नसीर ने फिल्म मोहरा में खलनायक की भूमिका निभाने से भी नहीं हिचके।

ये भी पढ़ें - संजीदा अभिनेता संजीव कुमार ने नहीं की शादी लेकिन कई बार हुआ प्रेम

इस फिल्म में भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बात उन्होंने चाहत, राजकुमार, हिम्मत और कृष जैसी फिल्मों में नेगेटिव भूमिका निभाकर दर्शकों का मनमोह लिया।

ये भी पढ़ें - इस बॉलीवुड अभिनेत्री से करण ने किया था एकतरफा प्यार...

शादी
शाह की पहली शादी मनारा सीकरी से हुई थी जिनसे उन्हें एक लड़की है जिसका नाम हीबा शाह है। पहली पत्‍नी की मृत्यु के बाद उन्होंने रत्ना पाठक से शादी कर ली जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं इमाद और विवाना।

ये भी पढ़ें - आइए, डालते हैं एक नज़र ....शिल्पा शेट्टी की टाॅप 10 स्टाइल और एसेसरीज