गेंदबाज उमेश यादव के घर से दो मोबाइल और 45 हजार रुपए चोरी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 6:12 PM (IST)

नागपुर। दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव श्रीलंका दौरे की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जहां 26 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाना है। इस बीच, उमेश के नागुपर स्थित शंकर नगर वाले घर में चोरी की खबर है। सोमवार को चोर उमेश के घर से दो मोबाइल और 45 हजार रुपए ले उड़े। जब चोरी हुई तब घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था।

चोरी हुए मोबाइल उमेश की मां के थे। रुपए उमेश की पत्नी के पर्स से निकाले गए थे। उमेश परिजनों के साथ पिछली शाम को निकले थे और सुबह लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि उमेश इस समय टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। 29 वर्षीय उमेश 31 टेस्ट में 88, 70 वनडे में 98 और एक टी20 मुकाबले में एक विकेट ले चुके हैं। उमेश ने पहला अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2010 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उमेश की लगी सरकार नौकरी, बने रिजर्व बैंक अधिकारी

उमेश यादव को सरकारी नौकरी मिल गई है। उमेश अब रिजर्व बैंक के अधिकारी बन चुके हैं। सोमवार को उन्होंने असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। स्पोट्र्स कोटा के तहत मई 2017 में ही उनकी नौकरी पक्की हो गई थी लेकिन इंग्लैंड दौरे के चलते देरी हो गई। जानकारी के अनुसार उमेश ने 10 साल पहले पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद के लिए अप्लाई किया था पर वे सफल नहीं हो पाए थे।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने