क्रिकेट इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 4:34 PM (IST)

कोलंबो। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के एकमात्र टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा था। श्रीलंका ने टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन गजब का जुझारूपन दिखाते हुए खुद का उलटफेर होने से बचाने के साथ इतिहास रच दिया। टेस्ट इतिहास में हासिल किया गया यह पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य है।

श्रीलंका ने असंभव सा नजर आने वाला 388 रन का लक्ष्य 114.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका ने मंगलवार सुबह अपनी दूसरी पारी 170/3 रन से आगे बढ़ाई। कुशल मेंडिस (66) व एंजेलो मैथ्यूज (25) जल्द ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (81) और असेला गुणारत्ने (नाबाद 80) ने 121 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।

दिलरुवान परेरा 29 रन पर नाबाद लौटे। ग्रीम क्रेमर ने चार और सीन विलियम्स ने दो विकेट लिए। इससे पहले जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 356 और दूसरी पारी में 377 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 346 रन बनाए।

अब हम देखेंगे टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए गए 9 और सबसे बड़े लक्ष्य :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 9 मई 2003
कहां : सेंट जोंस
लक्ष्य : 418 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : शिवनारायण चंद्रपॉल (1 रन, 104 रन)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

2

टेस्ट कब से शुरू : 17 दिसंबर 2008
कहां : पर्थ
लक्ष्य : 414 रन
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : एबी डिविलियर्स (63 रन, नाबाद 106 रन)


ये भी पढ़ें - हाशिम अमला ने छुआ यह खास आंकडा, सचिन नं.1, देखें टॉप-10

3

टेस्ट कब से शुरू : 7 अप्रैल 1976
कहां : पोर्ट ऑफ स्पेन
लक्ष्य : 403 रन
नतीजा : भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया
जीत के हीरो : सुनील गावसकर (102), गुंडप्पा विश्वनाथ (नाबाद 112)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

4

टेस्ट कब से शुरू : 22 जुलाई 1948
कहां : लीड्स
लक्ष्य : 404 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : आर्थर मौरिस (182), डोनाल्ड ब्रेडमैन (नाबाद 173)


ये भी पढ़ें - ‘क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं’

5

टेस्ट कब से शुरू : 11 दिसंबर 2008
कहां : चेन्नई
लक्ष्य : 387 रन
नतीजा : भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : वीरेंद्र सहवाग (9 रन, 83 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

6

टेस्ट कब से शुरू : 3 जुलाई 2015
कहां : पल्लेकल
लक्ष्य : 377 रन
नतीजा : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : यूनुस खान (3 रन, नाबाद 171 रन)


ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज

7

टेस्ट कब से शुरू : 18 नवंबर 1999
कहां : होबर्ट
लक्ष्य : 369 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : जस्टिन लेंगर (59 रन, 127 रन)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

8

टेस्ट कब से शुरू : 31 मार्च 1978
कहां : जॉर्जटाउन
लक्ष्य : 359 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया
जीत के हीरो : ग्रीम वुड (126), क्रेग सर्जेंट (124)


ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...

9

टेस्ट कब से शुरू : 4 अगस्त 2006
कहां : कोलंबो
लक्ष्य : 352 रन
नतीजा : श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से हराया
मैन ऑफ द मैच : महेला जयवर्धने (13 रन, 123 रन)

ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...