ग्रेड-पे घटाने अौर बायोमेट्रिक मशीन का किया विरोध, सीएमएचओ कार्यालय पर प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 2:30 PM (IST)

कोटा। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले एएनएम में कार्यरत महिलाओं ने आज मुख्य चिकित्या अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान एएनएम महिलाओं ने बायोमेट्रिक मशीन का विरोध किया, साथ ही ग्रेड पे को बढाने की भी मांग उठाई।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महिलाओं का कहना है कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कडी़ है। जो की दूर दराज गांव ढाणियों में जन-जन को स्वास्थ्य सेवाऐं देकर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करती है। दवा वितरण से लेकर टीकाकरण, मलेरिया सहित डोर टू डोर जाकर अकेली ही सर्वे करती है। ऐसे में सरकार द्वारा बायोमेट्रिक के साथ वेतन कटौती की दोहरी मार एएनएम महिलाओं को भुगतना पड रहा है। वहीं महिलाओं ने सरकार से मांग की है की एएनएम मे कार्यरत महिलाओं को हो रही समस्यओं को दूर की जाए।

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!