उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपालकृष्ण गांधी ने भरा नामांकन, सोनिया सहित ये रहे मौजूद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 2:28 PM (IST)

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण को विपक्ष ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू के खिलाफ खडा किया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए गांधी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी ने प्रस्तावित किया है।

पिछले सप्ताह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अगुवाई में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (डीएमके) सहित 18 विपक्षी पार्टियों ने गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

वैंकया नायडू ने भी भरा नामांकन:



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गोपाल कृष्ण गांधी से पहले एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वैंकया नायडू ने भी अपना नामांकन भरा। वैंकया नायडू के नामांकन भरते समय वहां पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत कई एनडीए की कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अब नहीं कटेंगे नेट बैंकिंग से पैसे, RBI ने जारी किए दिशा-निर्देश