ग्लेन मैक्ग्रा ने की इस भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 1:26 PM (IST)

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को सर्वकालिक महानतम गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। पिजन के नाम से मशहूर 47 वर्षीय मैक्ग्रा ने वर्ष 2007 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लाइन लेंथ पर गजब के नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करने वाले मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563, 250 वनडे में 381 और दो टी20 मुकाबलों में पांच विकेट चटकाए थे।

मैक्ग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच जुड़ाव की रजत जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मैक्ग्रा ने कहा कि भले ही भारत में तेज गेंदबाजी करनी बहुत कठिन हो लेकिन हाल के दिनों में यहां बासिल थम्पी जैसे युवा तेज गेंदबाजों की अच्छी फौज तैयार हुई है।

भारतीय आक्रमण में अब काफी अच्छे गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एमआरएफ पेस फाउंडेशन के थम्पी, अंकित राजपूत और अनिकेत चौधरी को भारत की ए टीम में जगह मिली है, जो बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

थंपी काफी शानदार गेंदबाज हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार जीतने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने अकादमी में काफी कुछ सीखा है। वे निश्चित रूप से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का भविष्य हैं। 23 वर्षीय थम्पी आईपीएल में गुजरात लॉयंस टीम के सदस्य थे। वे घरेलू क्रिकेट में केरल से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने