उपराष्ट्रपति चुनाव: नायडू ने भरा नामांकन, PM मोदी सहित ये नेता रहे मौजूद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली। एनडीए की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वैंकया नायडू ने अपना नामांकन भर दिया है। ज्ञातव्य है कि वैंकया नायडू बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं। उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद वैंकया नायडू ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वैंकया नायडू के नामांकन भरते समय वहां पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली समेत कई एनडीए की कई पार्टियों के नेता मौजूद रहे।

नामाकंन भरने से पहले वेंकैया नायडू ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। ज्ञातव्य है कि कल सोमवार शाम को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में वेंकैया नायडू को एनडीए का उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

विपक्ष के गोपालकृष्ण गांधी भी भरेंगे नामांकन:

ज्ञातव्य है कि विपक्ष की ओर से महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गोपाल कृष्ण गांधी भी आज ही नामांकन भरेंगे। ज्ञातव्य है कि उपराष्ट्रपति चुनावों के लिए नामाकंन भरने की आज अंतिम तारीख है। माना जा रहा है कि गोपाल कृष्ण गांधी के नामांकन भरते समय यूपीए में शामिल सभी पार्टियों के सदस्य और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रह सकती हैं।

ये भी पढ़ें - एंड्रायड में बग ढूंढने वाले को गूगल अब देगा 2 लाख डॉलर का इनाम