ऊना अस्पताल में शुरू हुई कीमोथेरेपी की सुविधा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 जुलाई 2017, 11:35 AM (IST)

ऊना। कैंसर रोगियों को अब कीमोथेरेपी के लिए प्रदेश से बाहर अन्य अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल में ही यह सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कैंसर रोगियों के लिए कीमोथेरेपी सुविधा शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय अस्पताल में दो तरह से कीमोथेरेपी शुरू की गई है। एक इंजेक्शन के रूप में और दूसरा टैबलेट देकर कीमोथेरेपी की जाएगी। यह जानकारी जिलाधीश विकास लाबरु ने दी। उन्होंने बताया कि आज एक महिला कैंसर रोगी की कीमोथेरेपी क्षेत्रीय अस्पताल में की गई। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में कीमोथेरेपी सुविधा शुरू करने के लिए स्थान पहले ही चिन्हित करके दवाइयां जुटा ली गई थी और अब नियमित रूप से यहां कैंसर रोगियों के लिए कीमोथेरेपी सुविधा हासिल होगी।
क्षेत्रीय अस्पताल में कीमोथेरेपी सेवा शुरू होने के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि कैंसर रोगी इस सुविधा का लाभ लेकर स्वास्थ्य लाभ अर्जित कर सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में इस समय 75 कैंसर रोगी पंजीकृत हैं जिनमें से 9 कैंसर रोगियों को कीमोथेरेपी की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे