चिरगांव में निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 10:03 PM (IST)

झांसी। अप्रैल माह में शिक्षा का नया सत्र प्रारंभ हो जाता है। अधिकतर विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रियाएं उसी माह में शुरू हो जाती हैं। उस वक्त जागरुकता अभियान नहीं चलाया गया। अब जब स्कूलों में पढ़ाई के सत्र प्रारंभ हो गये तो स्कूल चलो अभियान की रैली निकलना प्रारंभ हुई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चिरगांव में रैली निकाली।

चिरगांव क्षेत्र में स्कूली बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। रैली का शुभारंभ चिरगांव थाना प्रभारी ने किया। कई स्कूलों की निकाली गई। संयुक्त रैली में काफी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद रहीं, उनके हाथों में बैनर और तख्तियां थी जिन पर जागरुकता के स्लोगन लिखे थे वहीं, बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे। बच्चों ने सबसे पहले चिरगांव कस्बा में लोगों अपने बच्चे स्कूल भेजने के लिए जागरुक किया। इसके बाद क्षेत्र गावों में भी रैली ने भ्रमण किया तथा अभिभावकों को प्रेरित किया। इस मौके पर नगर के वारिष्ठ नागरिकगण और स्कूलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे