गुलदस्ते से नहीं फूल से करें पीएम मोदी का स्वागत, गृह मंत्रालय के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 6:36 PM (IST)

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर सभी राज्यों को एक आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय ने इस आदेश में कहा कि पीएम मोदी का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर न किया जाए। बल्कि इसकी जगह खादी के रुमाल में रखा एक फूल दे दिया जाए तो बेहतर होगा। या फिर कोई किताब भी प्रधानमंत्री को भेंट की जा सकती है।

मामले पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से प्रधानमंत्री की इस इच्छा के अनुरूप ही उनका स्वागत करने के लिए अनुरोध किया है। पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्य सरकारों के मुख्य सचिव और संघशासित क्षेत्र के प्रशासकों को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री के स्वागत संबंधी उनके अनुरोध का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि केरल में 19 जून को पीएम मोदी ने पी.एन. पनिक्कर नेशनल रीडिंग डे के मौके पर भेंट स्वरूप बुके की बजाय बुक देने का नया शिष्टाचार शुरू करने की अपील की थी। पीएम के अनुसार पढ़ने से ज्यादा आनंद किसी और काम में नहीं आता और ज्ञान से बड़ी कोई ताकत नहीं होती। प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद उन्हें गुलदस्ता देने की परिपाटी बंद नहीं होने के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को यह निर्देश जारी किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे