उप राष्ट्रपति चुनाव:नायडू बोले-मुझे कुछ भी बनने की महत्वाकांक्षा नहीं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 5:57 PM (IST)

नई दिल्ली। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू का नाम सबसे आगे उभर कर आया है। इसी बीच नायडू ने कहा है कि उन्हें कुछ भी बनने की महत्वाकांक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा, इसका फैसला आज शाम 6 बजे पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। नायडू ने कहा कि संसदीय बोर्ड जो कुछ भी फैसला करेगा वह अंतिम होगा, बाकी सब अटकलें हैं।

आपको बता दें कि एनडीए की तरफ से अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की सोमवार शाम को उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बैठक होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नायडू के नाम को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव के नाम पर भी विचार हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उप राष्ट्रपति का चुनाव 5 अगस्त को होना है। उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है। उप राष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर