फेसबुक यूजर्स में अमेरिका से भी आगे निकला भारत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 2:05 PM (IST)

पिछले छह महीने में देश में फेसबुक पर सक्रिय लोगों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़कर 24 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गई है और अब इस मामले में भारत अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने विज्ञापन दाताओं से गुरुवार को साझा की गई एक रिपोर्ट में यह बात कही है। द नेक्स्ट वेब ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि गत छह महीने में भारत में फेसबुक पर सक्रिय लोगों की संख्या पांच करोड़ बढ़ी है। उसने बताया कि 13 जुलाई को अमेरिका में 24 करोड़ लोग फेसबुक पर सक्रिय थे जबकि भारत में उनकी संख्या 24 करोड़ 10 लाख रही। कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने घोषणा की थी कि दुनिया भर में उसके सक्रिया उपयोगकर्ताओं की संख्या दो खरब के पार पहुंच चुकी है। इसमें इस साल अब तक दोनों देशों में उसके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी है, लेकिन भारत में इसके बढ़ने की रफ्तार अमेरिका की तुलना में दुगुनी है। अमेरिका में इस दौरान इनकी संख्या 12 प्रतिशत यानी 2.6 लाख बढ़ी है। महीने में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद देश में फेसबुक की पैठ अमेरिका तथा अन्य विकसित देशों की तुलना में काफी कम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमेरिका में जहां 73 प्रतिशत लोग फेसबुक पर सक्रिय हैं, वहीं भारत में मात्र 19 प्रतिशत लोग ही इससे जुड़े हुए हैं। इसका वैश्विक औसत 42 प्रतिशत है। फेसबुक हर रोज अपने विज्ञापन दाताओं के साथ आंकड़े साझा करता है और इसमें हर दिन बदलाव होता रहता है। द नेक्स्ट वेब के अनुसार भारत में फेसबुक उपयोगकर्ताओं के मामले में भी महिलाओं और पुरुषों की संख्या में बड़ा अंतर है। यहां 75 प्रतिशत उपयोगकर्ता पुरुष हैं।
भारत के विपरीत अमेरिका में इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर महिलाओं का बोलबाला है। वहां 54 प्रतिशत फेसबुक इस्तेमाल करने वाली महिला हैं। देश में फेसबुक इस्तेमाल करने वालों में आधे से ज्यादा 25 साल से कम उम्र के हैं। हालांकि, देश में इंटरनेट और स्मार्टफोन की उपलब्धता के साथ इस तरह के उम्र और लिंग आधारित अंतर के कम होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल