कांवड़ शिविर में करंट लगने से कांवड़िए की मौत, मचा कोहराम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 1:32 PM (IST)

ऋतु भार्गव,मेरठ। रविवार देर रात एक कांवड़िये की करंट लगने से मौत हो गई। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के प्रेमग्रीन मंडप में लगे कांवड़ शिविर में ये हादसा हुआ। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात मेरठ से अपने साथी कांवड़िए का शव लेकर युवक गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए।


दिल्ली रोड पर स्थित प्रेमग्रीन मंडप में रविवार की शाम को ही करीब सात बजे शिविर का उद्घाटन हुआ था। शिविर का संचालन संजय गुप्ता, रोहित गुप्ता, सोनू गुप्ता एवं बबलू मित्तल आदि कर रहे थे। शिविर के उद्घाटन के बाद ही एक कांवडियां मोनू आया तथा शिविर में बैठ गया। शिविर में रखे पंखे को पसीना सुखाने के लिए मोनू ने नंगे पैर ही अपनी ओर किया था। पंखे में करंट आ रहा था। जिससे कांवडियां करंट की चपेट में आ गया। इससे शिविर में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सोनू, रोहित व बबलू आदि उसे बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सूचना पर पुलिस भी केएमसी अस्पताल पहुंची। वहीं, कांवडिए के परिजनों को भी सूचना लोहियानगर गाजियाबाद दी गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कांवड़िए के साथी व परिजन देर रात शव को लेकर गाजियाबाद चले गए। घटना के बाद कांवड़ शिविर भी बंद कर दिया गया है।


सीओ ब्रहमपुरी धर्मेन्द्र चौहान ने बताया कि करंट लगने के कारण कांवडिए की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे