उपराष्ट्रपति चुनाव: गोपाल कृष्ण ने किया था याकूब की फांसी का विरोध: शिवसेना

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 1:10 PM (IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी को यूपीए उम्मीदवार बनाए जाने पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और गोपालकृष्ण गांधी पर निशाना साधा है। शिवसेना की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस ने गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाकर संकीर्ण सोच दिखाई है। इससे पहले सोनिया गांधी ने चुनाव में संकीर्ण और सांप्रदायिक सोच के खिलाफ वोट करने की अपील की थी। कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गोपालकृष्ण गांधी ने 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी याकूब की फांसी रुकवाने की कोशिश की है और अब कांग्रेस की ओर से गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाना विपक्ष की संकीर्ण सोच दर्शाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद अनंत गीते ने भी पार्टी के बयान का समर्थन किया करते हुए कहा है कि संजय राउत ने जो बयान दिया है वह एकदम सही है। वहीं सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि हमें शिवसेना के बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरुरत नहीं है।
आपको बता दें कि 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी आतंकी याकूब मेनन की फांसी रुकवाने के लिए गोपाल गांधी ने राष्ट्रपति को ख़त लिखकर फांसी की रद्द करने की गुजारिश की थी। अपनी दलील में उन्होंने ने कहा था कि जब याकूब ने भारतीय व्यवस्था के सामने खुद को सुपुर्द किया और उससे कानून से सहयोग की बात भी सामने आई है। ऐसे में उसे फांसी दिए जाना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें - इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!