श्रीलंका दौरे के लिए तैयार ईशांत शर्मा को याद आया यह टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 12:14 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने श्रीलंका दौरे पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट 26 जुलाई से गाले में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जबकि श्रीलंका इस समय अपने घर में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ खेल रहा है। 77 टेस्ट में 218 विकेट ले चुके दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा श्रीलंका में खेलने के लिए तैयार हैं।

ईशांत ने श्रीलंका के पिछले दौरे पर खेले गए अंतिम टेस्ट में आठ विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। । ईशांत काफी समय से टेस्ट टीम में भारत के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं। 28 वर्षीय ईशांत ने वर्ष 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ करिअर का पहला टेस्ट खेला था। इस बीच एक टीवी प्रोग्राम में ईशांत ने उसी साल ऑस्ट्रेलिया में खेली गई सीरीज को याद किया। ईशांत ने तब पर्थ टेस्ट में करामाती स्पैल डाला कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग को खूब परेशान किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया 413 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और क्रीज पर पोंटिंग व माइकल हसी मौजूद थे। ईशांत ने कहा कि मैं लगातार आठ ओवर डाल चुका था इसलिए हमारे कप्तान अनिल कुंबले को लगा कि कहीं मैं चोटिल ना हो जाऊं क्योंकि फिर टीम में कोई बैकअप गेंदबाज भी नहीं था। लेकिन वीरू भाई ने कहा कि मैं इस तरह गेंदबाजी करने का आदी हूं इसलिए मुझे गेंदबाजी करने दो।

सहवाग ने मुझसे कहा कि कुछ नया करने की कोशिश मत करो। जो कर रहे हो करते रहो। कोई बाउंसर, कुछ नहीं। जो बोल रहे हो बोलते रहो लेकिन गेंदबाजी में प्रयोग मत करना। इसके बाद मैं एक जैसी गेंद डालता रहा और लगातार बीट होने के बाद आखिरकार पोंटिंग कैच आउट हो गए। साल 2008 में ईशांत ने पोंटिंग को सबसे ज्यादा पांच बार आउट किया था।

ये भी पढ़ें - ‘क्या आप पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों से भी यही सवाल करते हैं’