GST लागू होने के बाद काउंसिल की पहली बैठक आज, लेंगे स्थिति का जायजा 

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 जुलाई 2017, 08:50 AM (IST)

नई दिल्ली। आज जीएसटी काउंसिल की 19वीं बैठक होने जा रही है। ज्ञातव्य है कि देश में जीएसटी लागू होने के बाद काउंसिल की यह पहली बैठक है। यह बैठक वित्त मंत्री अरूण जेटली की अगुवाई में होगी। जीएसटी काउंसिल की यह मीटिंग पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। ज्ञातव्य है कि जीएसटी काउंसिल की पहले हुई 18 बैठकों में राज्यों के वित्त मंत्री खुद पहुंचे थे। वहीं 30 जून को हुई जीएसटी कांउसिल की बैठक में तय हुआ था कि अगली मीटिंग 5 अगस्त को होगी, लेकिन स्थिति का जायजा लेने के लिए तारीख पहले की गई है।

माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में स्थिति का जायजा लिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इंडस्ट्री की मांगों पर भी विचार हो सकता है। ज्ञातव्य है कि देश के कई हिस्सों में कपडा व्यापारी जीएसटी के विरोध में हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात के कपडा व्यापारियों और अन्य कई राज्यों के कपडा व्यापारियों ने हडताल की योजना बनाई थी लेकिन फिलहाल उन्होनें हडताल को टाल दिया है। वहीं दूसरे उद्योग संगठनों की ओर से भी जीएसटी पर कई सवाल खडे किए जा रहे हैं। इनमें पुरानी ज्वैलरी, कार और दूसरी पुरानी चीजों पर भी क्लैरिफिकेशन शामिल है।

ये भी पढ़ें - यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा