गुरुद्वारों पर जीएसटी लगाने से नाराज बंडूगर बोले डकैत माल्या को क्यों छोड़ा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 जुलाई 2017, 5:54 PM (IST)

अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर ने आज जीएसटी के मामले में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा की जीएसटी का बोझ गुरुद्वारो पर डाला है उसका मतलब है गॉड सर्विस टेक्स है। जीएसटी लगाने से पहले देश के बड़े डकैत को पकड़ना चाहिए था। विजय माल्या को तो आज सरकार अपने देश में वापिस नहीं ला सकी । ऐसे ही डकैत अंडाणी और अम्बानी है। उन्हें जीएसटी से राहत क्यों दी गयी।
उन्होंने कहा की देश का हर वर्ग इस समय जीएसटी के खिलाफ खड़ा है। उन्होंने देश में रहने वाले नागरिकों का है। आजतक इतना टेक्स गुरुद्वारों में बनने वाले लंगर पर नहीं लगा उन्होंने कहा की विजय माल्या शराब का ठेकेदार है । वह करोड़ों रूपये खा कर विदेश है। शराब पर टेक्स क्यों नहीं लगाया। विजय माल्या अकेले ऐसे नहीं है जिन्हे टेक्स से राहत दी गयी है। अडाणी और अंबानी को राहत क्यों दी गई है।

एसजीपीसी प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर ने कहा की कांग्रेस ने कत्लेआम करवाया आजतक सजा भी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा की गुरुघर के साथ इंसाफ किया जाना चाहिए और लोगो को भी राहत दी जानी चाहिए।
इस मोके एसजीपीसी की तरफ से यूपीएससी में दूसरी पोजीशन हासिल करने वाले अनमोल सिंह बेदी को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की अनमोल सिंह बेदी ने सिख बच्चों का मान बढ़ाया है और एसजीपीसी हमेशा उसके साथ है

हेमकुंठ में अमृतसर के मेहता के 8 श्रद्धालुओं के गायब होने के मामले में एसजीपीसी प्रधान किरपाल सिंह बडूंगर ने कहा की इनको ढूंढने के लिए एसजीपीसी अपना वफ्द उत्तराखंड भेजेंगे और गायब हुए श्रदालुओ के परिवारों के साथ हमेशा एसजीपीसी खड़ी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे