इराक में लापता 39 भारतीयों की तलाश, मिलते ही भारत लाएंगे-सुषमा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 जुलाई 2017, 2:47 PM (IST)

अमृतसर। इराक में लापता हुए 39 भारतीयों की तलाश शुरू की जाएगी। मिलने पर इनको जल्दी ही भारत लाया जाएगा। यह आश्वासन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इनके परिजनों को दिया।
सभी परिजनों ने सुषमा स्वराज से दिल्ली के नेहरू भवन में मुलाकात की। विदेश मंत्री ने इन परिवारों को भरोसा दिलाया कि वो उनके परिवारिक सदस्यों को किसी भी हालत में भारत लेकर आएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संभावना जताई कि गुमशुदा भारतीय नागरिक शायद ईराक की एक जेल में बंद हैं।

सूत्रों ने मोसुल के पास स्थित बादुश गांव की जेल में इन भारतीयों के बंद होने की संभावना जताई है। बादुश मोसुल के उत्तरपश्चिमी हिस्से में स्थित एक गांव है। चूंकि अभी यहां पर लड़ाई जारी है, ऐसे में जंग के खत्म होने पर ही उनकी तलाश शुरू की जा सकेगी। माना जा रहा है कि इन सभी भारतीयों को 2014 से मोसुल में बंधक बनाकर रखा गया है। इनमें से अधिकतर पंजाब के हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे