चीनी उत्पाद के बहिष्कार का आह्वान, 29 अक्टूबर को महारैली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 जुलाई 2017, 12:48 PM (IST)

मंडी। स्वदेशी जागरण मंच चाईना में निर्मित हरेक प्रकार के माल का बहिष्कार करेगा और लोगों को इस बारे जागरूक कर स्वदेशी अपनाने पर बल देगा ताकि चीन आर्थिक रूप से कमजोर हो जाए। संस्था के अनुसार देश में चीन का 44 फीसदी माल विभिन्न बाजारों में बिक रहा है और जो धन उस माल से चीन को मिल रहा है, उसका उपयोग पाकिस्तान के माध्यम से भारत को तबाह करने में कर रहा है। इसी बीच मंडी सेरी मंच पर एक जिला सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें दिल्ली रैली के लिए लोगों से आह्वान किया गया। इस मौके पर एक संदेश रैली भी मंडी शहर में निकाली गई। इस दौरान मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल ने कहा कि चीन भारत की सीमा पर गड़बड़ी कर रहा है और पाकिस्तान के माध्यम से भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचा रहा है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आगे उन्होंने कहा कि देश के बड़े बाजार पर चीन अपना माल भेजकर आर्थिक हमला कर रहा है जिससे भारत की आर्थिक दशा जहां कमजोर हो रही वहीं चीन उस कमजोरी का भरपूर फायदा उठा रहा है। भारत की नई पीढ़ी को नुकसान पहुंचाने के लिए जो खिलौने चीन भेज रहा है वह अति घातक है तथा चाईना से प्लास्टिक का चावल और प्लास्टिक के जो अन्य माल रहा है उससे देश को बड़ा नुकसान हो रहा है। भारत का आम नागरिक चीन के प्रति जागरूक नहीं हुआ तो चीन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होगा।

स्वदेशी जागरण मंच 29 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन करेगा तथा देश के प्रत्येक नागरिक से चीन में बने माल का बहिष्कार करने को कहेगा। देश के 688 जिलों में मंच जागरूकता सम्मेलन करेगा तथा देशभर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा। यह सारा कार्य दीवाली से पूर्व होगा। इस जागरूकता अभियान में घर-घर प्रचार सामाग्री बांटी जाएगी ताकि लोग चीन की चाल को ठीक ढंग से समझ सके। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के उत्तरी क्षेत्र के प्रभारी कृष्ण कुमार शर्मा, हिमाचल के सह संयोजक ललित कौशल, राष्ट्रीय सदस्य हेमराज पठानिया सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी