लालू बोले-तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा, सोनिया से फोन पर बात महज अफवाह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017, 10:59 PM (IST)

पटना। बिहार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर महागठबंधन में दरार बढ़ती थमने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामने नहीं झुकने का मन बना लिया है। लालू ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। साथ ही सोनिया गांधी से फोन पर हुई मुलाकात को भी लालू ने सिर्फ अफवाह करार दिया है। लालू ने शुक्रवार को साफ किया कि तेजस्वी का इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है।

लालू ने देर रात एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि विधान मंडल दल ने निर्णय लिया था कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा, किसी के खिलाफ एफआईआर होना इस्तीफा का कारण नहीं होता है। हम अपनी तरफ से गठबंधन पर कोई आंच नहीं आने देंगे। आपको बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लगातार तेजस्वी मामले पर सफाई देने की मांग कर रही है। जेडीयू ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में पर वह कोई समझौता नहीं करने वाली है। नीतीश की पार्टी तेजस्वी के इस्तीफे का दबाव बनाए हुए है।

सोनिया से नहीं हुई कोई मुलाकात:लालू

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत वाली खबरों पर लालू ने कहा कि उनकी सोनिया गांधी से कोई बात नहीं हुई है। लालू ने कहा, दिनभर न्यूज चलाई जा रही है कि सोनिया गांधी ने लालू और नीतीश कुमार से बात की है। मैं इन खबरों का पुरजोर खंडन करता हूं। लालू ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, आरजेडी बीजेपी और आरएसएस को यहां पैर रखने के लिए जगह नहीं देगी। सारा खेल गठबंधन तोडऩे के लिए हो रहा है। आपको बात दें कि सीबीआई द्वारा रेलवे के होटलों को लीज पर दिए जाने में हुई कथित धांधली के मामले में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया है। यह मामला वर्ष 2004 का है, उस समय तेजस्वी महज 14 साल के थे। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रही है।

तेजस्वी के इस्तीफे के सवाल पर लालू ने आपा खोया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले शुक्रवार को लालू अपने बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर मीडिया पर भडक़ गए थे। रांची हवाईअड्डे पर एक संवाददाता द्वारा तेजस्वी के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर लालू बिफर पड़े। उन्होंने डपटते हुए कहा, क्या तेजस्वी को आपने जिताया है? लोगों ने तेजस्वी को चुना है। लालू में करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में पेश होने रांची स्थित सीबीआई की अदालत में आए थे। अदालत में गवाहों के बयान दर्ज किए गए।

यह भी पढ़े : बाबा का चमत्कार या लोगों का अंधविश्वास!