आतंकियों से बचाने वाले ड्राइवर को सोनू ने किया 5 लाख देने का ऐलान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 जुलाई 2017, 12:18 PM (IST)

लाउडस्पीकर और अजान विवाद से सुर्खियों में आए बॉलीवुड गायक सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सोनू निगम अमरनाथ में तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वो अपने किसी बयान को लेकर नहीं, बल्कि अपनी एक खास पहल को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्र‍ियों पर हुए हमले में लोगों की जान बचाने वाले बस ड्राईवर सलीम शेख आज देया के हीरो बन चुके हैं और सबकी जुबां पर उनका नाम है। सलीम की इस बहादुरी से प्रभावित होकर गायक सोनू निगम ने उन्हें 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। सोनू के करीबी सूत्रों का कहना है कि, सलीम की बहादुरी से सोनू काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि ऐसे नायकों को हमेशा सम्मनित करना चाहिए। इसलिए उन्होंने सलीम को 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है। इससे पहले भी सोनू निगम कई बाद चैरिटी के लिए सामने आ चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सोनू फाइट ‘हंगर फाउंडेशन’ के गुडविल एंबेसेडर भी हैं जो भारत में कुपोषण को खत्म करने का काम करता है। इस समस्या को दिखाने के लिए उन्होंने ‘होप इन द फ्यूचर’ गाना भी गाया है। इसके अलावा सोनू निगम बीच-बीच में चैरिटी के लिए कई कॉन्सर्ट्स भी करते रहते हैं। मुंबई मिरर से बात करते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘ऐसे लोगों को सरकार की ओर से तमगे मिलते रहे हैं लेकिन उन्हें आर्थिक तौर पर भी मदद मिलनी चाहिए।’


ये भी पढ़ें - Special: इन अभिनेत्रियों के साथ थे रणवीर सिंह के अफेयर के चर्चे

गोलियां बरसा रहे थे आतंकी

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही बस पर आतंकी गोलियां बरसा रहे थे, लेकिन टायर फटने के बावजूद सलीम ने बस को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सलीम के साथ ही बस के मालिक हर्ष देसाई ने भी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए सलीम को बस को सुरक्षित स्थान पर ही रोकने को कहा। अमरनाथ यात्रा के दौरान सोमवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में छह महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि ये हमला सोमवार रात करीब 8:20 बजे हुआ।

ये भी पढ़ें - बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आज भी कुंवारी हैं लेकिन क्यों

29 जून को आरंभ हुई यात्रा

बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा 29 जून को आरंभ हुई थी और 7 अगस्त तक चलेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु 40,000 अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।

ये भी पढ़ें - 14 साल, 28 फिल्में, 2 सुपरहिट, 3 हिट, अब ‘पद्मावती’ से आस