ढिंचैक पूजाकी कमाई इतनी .... आप सोच भी नहीं सकते

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017, 12:58 PM (IST)

काफी समय से ढिंचैक पूजा सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी उसके गाने भी सभी की जुबां पर बने हुए है। बता दें कि बच्चे बच्चे की जुबान पर ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’, ‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू-दारू’ और ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर’ जैसे गानों ने अपनी जगह बना ली है। इनको गुनगुनाने वाली ढिंचैक पूजा भी अब अपने इन सॉन्ग्स के कारण इतनी फेमस हो जाएगी यह उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा। साथ ही साथ उसके इन गानों की गूंज भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खूब वाहवाही लूट रहा है। अब बात करें अगर ढिंचैक पूजा के बारे में तो जनाब बता दें कि, ढिंचैक पूजा के गाने को लोग कितना भी क्रिटिसाइज करें लेकिन आज वो एक ऑनलाइन स्टार बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ढिंचैक पूजा के फॉलोअर कम नहीं हैं। ढिंचैक पूजा अब यूट्यूब और सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें - तो यह कारण था जिसकी वजह से टूट गई थी करिश्मा की अभिषेक से शादी

अपने गानों को यूट्यूब पर अपलोड कर पूजा ने 30 मिलियन व्यूज भी जुटा लिए। इससे उनकी कमाई इतनी हो गई कि आप सोच भी नहीं सकते हैं।

ये भी पढ़ें - कभी गाए थे प्यार के तराने, अब शक्ल देखना भी गंवारा नहीं

ढिंचैक पूजा आज इतनी फेमस हो चुकी हैं इसकी वजह है उसका खास स्टाइल और बेबाकी से की गई अदाकारी। ढिंचैक पूजा असल में उनका स्क्रीन नेम है। उसका वास्तविक नाम पूजा जैन है।


ढिंचक पूजा का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ। फिलहाल वह नई दिल्ली में रहती हैं और यहां वो अपनी पढ़ाई कर रही है।

ये भी पढ़ें - बचपन की तस्वीर में पहचानते हैं इस स्टार को?

ढिंचैक पूजा ने अब तक यूट्यूब पर 4 वीडियो ही अपलोड किया है। इन चारों वीडियो से ही वो काफी फेमस हो गई है।
12 जुलाई को कॉपीराइट क्लेम के चलते उनके 3 वीडियो यूट्यूब ने डिलीट कर दिए। अब केवल एक गाना दिलों का स्कूटर ही लाइव है।

ये भी पढ़ें - क्या आपने देखी पूनम ढिल्लन की बेटी की गॉर्जियस तस्वीरें

ढिंचैक पूजा को कई लोगों ने भले ही बेसुरा कहा हो लेकन उसकी पॉपुलैरिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
पूजा आज इतनी फेमस हो गई हैं कि सुरो के बादशाह सोनू निगम भी उसके फैन हो गए। हाल ही में सोनू ने इसका गाना ‘दिलों का शू​टर’ गाया है।

ये भी पढ़ें - विनोद खन्ना की ये तस्वीर देख कर अपनी ही आंखों पर विश्वास कर पाना होगा मुश्किल

ख्रबरों में यह भी दावा किया गया कि यूट्यूब से पूजा की कमाई हर माह 3 से 3.50 लाख रुपए है। हालांकि इस बात की पुष्टि पूजा ने नहीं की है।
पूजा शायद अकेली ऐसी सिंगर हैं जिनको तारीफ से ज्यादा लोगों के नेगेटिव कमेंट मिले। पर अपने जूनून को पूरा करने के सफर में पूजा ने ऐसे लोगों की परवाह नहीं की।

ये भी पढ़ें - 14 साल, 28 फिल्में, 2 सुपरहिट, 3 हिट, अब ‘पद्मावती’ से आस