नई दिल्ली। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महिला टीम की कप्तान मिताली राज को वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर बधाई दी है। मिताली ने बुधवार को विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 69 रनों की पारी के दौरान यह मुकाम हासिल किया।
उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज चार्लोट एडवड्र्स के 5992 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। मिताली इस मैच से पहले इस ऐतिहासिक उपलब्धि से 34 रन दूर थीं। कोहली ने ट्वीट कर मिताली को बधाई दी, भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा पल है। मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।
विजेता की तरह खेलीं। मौजूदा दौर में कई महिला खिलाड़ी मिताली से काफी दूर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी मिताली को बधाई दी है। आईसीसी ने ट्वीट किया, चार्लोट एडवड्र्स का रिकॉर्ड तोडक़र वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनने पर बधाई हो मिताली राज।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कोच और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा,
महिला वनडे क्रिकेट में मिताली राज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन
गई हैं, यह सुनकर अच्छा लगा। बधाई हो। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान
अंजिक्य रहाणे और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी मिताली को बधाई दी है।
रहाणे ने ट्वीट किया, मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने
वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। शानदार उपलब्धि। कैफ ने ट्वीट किया, वनडे
क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनने पर बधाई हो
मिताली राज।
(IANS)
ये भी पढ़ें - संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं एमएस धोनी, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज