सिरोही में चार आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुभारंभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 11:26 PM (IST)

जयपुर/सिरोही। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरे चरण में चयनित सिरोही जिले के चार आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) का मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर शुभारम्भ हुआ। सिरोही ब्लॉक के वैलांगरी और शिवगंज ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलाशनगर का उद्घाटन गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वहीं आबूरोड ब्लॉक की चनार आदर्श पीएचसी का विधायक जगसीराम कोली और पिंडवाड़ा ब्लॉक की नांदिया आदर्श पीएचसी का समाराम गरासिया ने उद्घाटन किया।


वैलांगरी और कैलाशनगर में समारोह को संबोधित करते हुए गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने आदर्श पीएचसी में दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएचसी पर अत्याधुनिक सुविधाएं हैं और यहां के चिकित्सक और स्टाफ द्वारा दी जा रही सेवाओं से ग्रामीण संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आदर्श पीएचसी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ दूर दराज की ग्रामीण जनता को मिल सकेगा। इस मौके पर उन्होंने आदर्श पीएचसी में प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया और मरीजों की कुशलक्षेम पूछी।

सिरोही जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया ने कैलाशनगर में आमजन से जनसंख्या नियंत्रण का आह्वान करते हुए कहा कि देश में सवा अरब से ज्यादा आबादी हो गई है जो चिंता का विषय है। जनसंख्या बढऩे के साथ जरूरतों में इजाफा होगा, लेकिन संसाधन सीमित है। इसलिए हमें जनसंख्या को नियंत्रित करते हुए छोटा परिवार, सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करना होगा। इस अवसर पर लुंबाराम चौधरी, प्रधान प्रज्ञा कंवर ने भी विचार रखे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे