राज्य आयुष नीति के लिए सुझाव मांगे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 11:23 PM (IST)

जयपुर। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य आयुष नीति के संबंध में आयुष चिकित्सकों, शिक्षाविदों एवं आयुष पद्धति में रुचि रखने वाले प्रबुद्धजनों से 10 अगस्त तक सुझाव मांगे हैं।

आयुर्वेद विभाग की निदेशक स्नेहलता पंवार ने बताया कि राज्य में पहली बार आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अधिक गुणात्मक बनाकर इसके नियोजित एवं चरणबद्ध विकास के लिए आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा राज्य आयुष नीति तैयार की गई, जिसमें इन चिकित्सा पद्धतियों को शिक्षण, प्रशिक्षण, औषधि निर्माण में गुणात्मक अभिवृद्धि, वनौषधि क्षेत्रों का विकास, विभागीय चिकित्सालयों की सेवा का विस्तार आदि संबंध में दृष्टिपत्र तैयार किया जाना है।

उन्होंने बताया कि विभाग की बेवसाइट ayurved.rajasthan.gov.in पर आयुष नीति को अपलोड किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सुझाव डाक द्वारा निदेशालय, आयुर्वेद विभाग, अशोक मार्ग, सावित्री चौराह, लोहागल रोड़, अजमेर अथवा ई-मेल so.ayu@rajathan.gov.in से भी भिजवाए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे