धार्मिक पर्यटन तक सीमित रह गया योगी सरकार का बजट : कांग्रेस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 10:18 PM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पहले बजट पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि योगी सरकार का पहला बजट विकास को आगे बढ़ाने वाला नहीं है। बजट केवल मथुरा, काशी और अयोध्या के इर्द-गिर्द धार्मिक पर्यटन तक सीमित रह गया है। बाकी मदों में रूटीन की घोषणाएं हैं।

उप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा, "उप्र की योगी सरकार का पहला बजट नौजवानों में निराशा पैदा करने वाला है। विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र में युवाओं के लिए जो घोषणाएं की गई थीं, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है। लैपटॉप बांटने और नए रोजगार सृजन के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। बजट केवल मथुरा, काशी और अयोध्या के इर्द-गिर्द धार्मिक पर्यटन तक सीमित रह गया है।"

उन्होंने कहा, "लघु एवं सीमांत किसानों का पूरा कर्ज न माफ करके एक लाख रुपये की सीमा बना दी गई है। बुंदेलखंड के विकास के लिए कोई ठोस कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। कुल मिलाकर बजट बरोजगारी बढ़ाने वाला और निराशाजनक है।"

उन्होंने कहा, "बजट में दर्शाए गए घाटे को पूरा करने के लिए कोई सुझाव नहीं दिए गए हैं। जीएसटी से होने वाली आय को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। हाईवे के किनारे शराब की दुकानें हटाने से आबकारी विभाग को पांच हजार करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, उसे पूरा करने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे