SYL: हरियाणा के हिस्से का पानी प्रदेश की जनता को अवश्य मिलेगा-ग्रोवर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 10:02 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एसवाईएल नहर का हरियाणा के हिस्से का पानी प्रदेश की जनता को अवश्य मिलेगा।

वे आज यहां अपने कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। एक प्रश्र के उत्तर में उन्होंने बताया कि आज की मंत्रियों की बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंजाब को नहर बनाने के निर्देश दिए जाने के मामले पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर की मरम्मत के लिए हरियाणा सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आज जिस ढ़ंग से पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि पानी बाद में देखा जाएगा,पहले नहर का निर्माण किया जाए उससे साफतौर पर जाहिर होता है सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हरियाणा के हक में आएगा। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 7 सितंबर 2017 को होगी।

इनैलो द्वारा कल एसवाईएल के मामले में किए गए प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शन तो हुआ ही नहीं,बड़ी-बड़ी गाडिय़ों में कुछ लोग आए थे, इसमें आम जनता शामिल नहीं थी। क्योंकि जनता तो ट्रैक्टर-ट्रालियों में आती है अपनी भागीदारी करने के लिए। उन्होंने कहा कि इस तरह रास्ते रोकने से पानी नहीं मिलने वाला,बल्कि समाज को परेशानी होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे