जनसंख्या नियंत्रण से ही खुलेंगी विकास की राहें : अशोक डोगरा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 9:11 PM (IST)

बूंदी। विश्व जनंसख्या दिवस पर मंगलवार को सीएमएचओ सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें परिवार कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने पर ग्राम पंचायतों, आशा, एएनएम, जनप्रतिनिधियों आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों से आमजन में भी जागरूकता आने लगी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छोटे परिवार की अवधारणा को अपनाना बेहद जरूरी है। छोटा परिवार होने पर बच्चों की परवरिश बेहतर ढंग से हो पाती है। परिवार कल्याण के क्षेत्र में होने वाले अच्छे कार्यों एवं प्रयासों से प्रेरणा लेकर जनसंख्या नियंत्रण के लिए जन जागरण किया जाए।

जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने कहा कि परिवार कल्याण के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए। प्रचार माध्यमों के जरिये लोगों को जागरुक किया जाए। गांव में तैनात फील्ड स्टाफ लोगों को जनसंख्या वृद्धि के कारण उत्पन्न स्थितियां लोगों को बताएं और छोटा परिवार रखने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.सी. पवन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश जैन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भरतराज मीणा ने भी विचार रखे।

उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए किया सम्मानित

समारोह में परिवार कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने पर ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों को विधायक अशोक डोगरा, जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.सी.पवन ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। बूंदी पंचायत समिति को जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य पर 2 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रधान मधु वर्मा को प्रदान किए गए। इसी तरह तीरथ, जावटी कला, चितावा, रानीपुरा एवं डोडी ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट कार्य के लिए एक-एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र पंचायत सरपंचों को प्रदान किए गए। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारियों एवं एएनएम, आशा सहयोगिनियों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे