जमीन विवाद में पिता की हत्या का आरोपी बेटा साथी सहित गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 9:06 PM (IST)

आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में 8 जून को जमीन विवाद में पिता की हत्या का आरोपी बेटा और उसके साथी को पुलिस ने सोमवार आधी रात को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल दूसरे बेटे और रिश्तेदारों की तलाश में पुलिस जुटी है।

8 जून को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कादीपुर हरिकेश में जमीनी विवाद में राम अवध की उसके ही बेटों और रिश्तेदारों ने हत्या कर दी थी और शव को सरयू नदी में बहा दिया था। इस संबंध में 17 जून को पुलिस ने मृतक के भाई मखंचू निषाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

इस मामले में जांच कर रही प्रभारी निरीक्षक कप्तानंगज ज्ञानेश्वर मिश्रा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बेटे हनुमान उर्फ रणबहादुर उर्फ मेंधी व उसके सहयोगी दिलावर निषाद को इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया, "पिता ने मई माह में अपने हिस्से की पांच बिस्वा जमीन बेच दी थी और बाकी जमीन भी बेचने वाले थे, जिसका मैंने, मेरी मां और भाई विजय बहादुर ने विरोध किया। जिस पर पिता ने हम सभी को पीट दिया और घर भेज दिया था।"

उसने बताया, "आठ जून को रात मैं व भाई विजय बहादुर व रिश्तेदार दिलावर पिता के पास आए और फिर समझाने की कोशिश की। लेकिन पिता ने मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से उन्हें पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।"

उसने बताया कि उन लोगों ने नौ जून को किसी दोस्त की चार पहिया गाड़ी में शव को अंबेडकर नगर स्थित सरयू नदी पर बने मउ मार्डन पुल के पास ले गए और शव को नदी में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे