विश्व जनसख्या दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 9:01 PM (IST)

भरतपुर। रणजीत नगर स्थित अग्रसेन महिला विद्यापीठ में फोर्टी भरतपुर व जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में विश्व जनसख्या दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वक्ताओं ने छात्राओं को कई जरूरी कानूनी जानकारियां दीं।

उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। शिविर में वक्ताओं ने एसिड अटैक पर मिलने वाली निशुल्क चिकित्सा एवं कानूनी व आर्थिक मदद की जानकारी दी गई। शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया गया। जरूरतमंद छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति के बारे में बताया गया। बालिकाओं की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, बाल विवाह पर बने कानूनों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव संतोष कुमार मीणा को फोर्टी के संभाग अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जगन प्रसाद गर्ग, विधिक सेवा प्राधिकरण से संतोषी लाल गर्ग एडवोकेट, मृगराज मनहर एडवोकेट व सदस्य प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे