जीएसटी से होगा इंस्पेक्टरराज कायम, नहीं मिलेगा किसी को लाभ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 8:45 PM (IST)

करौली। सरकार की ओर से लागू किए गए जीएसटी का संपूर्ण भारत में विरोध हो रहा है। वहीं करौली जिले के कपड़ा व्यापारी भी जीएसटी का विरोध कर रहे हैं। जिले के कपड़ा व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानें बंद किए 5 दिन हो गए। वहीं मंगलवार को जिले के सभी व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध करते हुए कोतवाली के सामने स्थित शिव पैलस से विशाल रैली निकाली। रैली में जिले के हजारों कपड़ा व्यापारियों ने भाग लिया। व्यापारी हाथों में काली झंडी लेकर और डीजे पर जीएसटी के विरोध में गाना बजाकर जीएसटी का विरोध कर रहे थे। वहीं व्यापारियों द्वारा निकाली गई रैली से रास्ता अवरुद्ध हो गया और वाहनों को निकालने में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं व्यापारियों की रैली में सुरक्षा बनाने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

धरना-प्रदर्शन कर किया विरोध



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कपड़ा व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया व एडीएम राजनारायण शर्मा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि सरकार द्वारा कपड़े पर लगाए जीएसटी से राजस्थान के कपड़ा व्यवसायियों पर ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारत के लोगों पर प्रभाव पड़ेगा। कपड़े पर टैक्स लगने से इंस्पेक्टरराज कायम होगा। मंत्री रमेश बजाज ने कहा कि कपड़ा व्यवसायी को अलग से लेखा पुस्तिकाओं का लेखा-जोखा रखना पड़ेगा। जब तक सरकार कपड़े से जीएसटी नहीं हटाएगी तब तक हम दुकान बंद कर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।


ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी