कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने किया खतरे का अलर्ट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 8:06 PM (IST)

गाजियाबाद। यहां रेलवे स्टेशन पर आज आईजी जोन रेलवे (लखनऊ) विनोद कुमार पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर एक सुरक्षा मीटिंग ली और अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी रेलवे कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि किसी तरह की कोताही न बरती जाए। इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी लगाई गई है।

आईजी रेलवे विनोद कुमार का कहना है कि जो लोग कावड़ यात्रा के दौरान पर रेल की छत पर सफर करते हैं उन पर विशेष नज़र रखी जाएगी। ऐसे यात्रियों को सफ़र के दौरान हिदायत दी जाएगी कि वह ट्रेन की छत पर न चढ़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रेल की छत पर सफर करने से रोकने के लिए रेलवे पुलिस का एक अलग से दल निर्धारित किया गया है। वहीं अमरनाथ यात्रा के बाद अलग से सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने पर भी उन्होंने तमाम व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर भी खतरा मंडरा रहा है।

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...