अमरनाथ हमले के कारण कल्बे जव्वाद ने ईद मिलन कार्यक्रम टाला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 7:44 PM (IST)

लखनऊ। अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले से आहत शिया मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने ईद मिलन कार्यक्रम स्थगित कर दिया। कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन शामिल होने वाले थे।

मौलाना ने कहा, "हम अमरनाथ यात्रा में मरने वालों के परिजनों के शोक में शामिल हैं और इस घटना की निंदा करते हैं। ऐसे हमले देश में नफरत को बढ़ावा देने और मुसलमानों को बदनाम करने के लिए किए जाते हैं।" मौलाना ने कहा, "संदीप शर्मा की गिरफ्तारी बताती है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और नफरत को बढ़ावा देने वाली मानसिकता किसी धर्म और धार्मिक पवित्र स्थल का सम्मान नहीं करती है।" मौलाना ने कहा कि ऐसे हमले इस्लाम और मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने के लिए किए जाते हैं।

जव्वाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र द्वारा मांग की है कि आतंकवाद के खिलाफ और अधिक कड़ा रुख अपनाया जाए और सभी धर्मों के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे