भातू गैंग पकड़ा, करोड़पति हैं पकड़े गए तीन लुटेरे

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 6:49 PM (IST)

ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। यह कोई आम लुटेरे नहीं, बल्कि करोड़पति लुटेरे हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट के 180000 रुपए, एक सोनी का हैंडीकैम कैमरा, एक लैपटॉप, लूटे गए मोबाइल फोन, एक जायलो कार ,जो कि इन्होंने लूट की रकम से खरीदी थी और तीन हाई स्पीड मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो चाकू बरामद किए हैं।

एस पी सिटी आकाश तोमर की माने तो ये लुटेरे अदर स्टेट में भी जाकर लूट करते थे। ये बड़े ही शातिर लुटेरे हैं। आरोपियों के नाम मोहन सिंह भातू ,बादल भातू , प्रमोद भातू है। इस गैंग का नाम भी भातू गैंग है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के तीन बदमाश अभी फरार हैं, जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह लोग मेरठ के एक पॉश इलाके में रहते थे। इसीलिए पुलिस को इन पर कभी शक नहीं होता था। पकड़े गए आरोपी दूसरे राज्यों में चोरी और लूट के लिए रेलवे से सफर कर जाया करते थे। इस ग्रुप को पकड़ने के बाद पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद में लूट और चोरी जैसी वारदात में कमी आएगी।

ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज