26 जुलाई को लॉन्च होगी RediGo 1.0, बुकिंग शुरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 5:14 PM (IST)

डैटसन रेडीगो हैचबैक कार सेग्मेंट में एक सनी सनसनी बनकर उभरी है। इसी तरह का एक बूम रेनो क्विड के समय में भी आया था। उसी प्लेटफार्म पर रेडीगो को डिजाइन किया गया है। फीचर्स (टचस्क्रीन को छोड़कर) व इंजन भी एक जैसे हैं। इस कार को फिलहाल 800cc पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया था और अब जैसाकि हमने पहले भी बताया था, कंपनी इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। जहां तक की डीलरशिप पर इस वर्जन की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। प्रीबुकिंग अमाउंट 10,000/- रूप्ए है। इंजन के अलावा कोई कॉस्मैटिक बदलाव यहां देखे जाने की उम्मीद कम है। रेडीगो 1.0 लीटर इसी महीने की 26 तारीख यानि 26 जुलाई को लॉन्च हो रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह एक एंट्री-लेवल हैचबैक है जो इस समय देश में काफी पॉपुलर हो रही है। अर्बन डिजाइन शैली पर बनी यह कार जितनी सुंदर दिखती है, उतना ही माइलेज भी बेहतर देती है। 1.0 लीटर रेडीगो में क्विड हैचबैक वाला ही 1.0 का लीटर का इंजन मिलेगा। क्विड में लगे इस इंजन की पावर 68PS और टॉर्क 91Nm है। संभावना है कि रेडी-गो में भी यही पावर और टॉर्क के आंकड़े मिलेंगे। क्विड 1.0 लीटर, 0.8 लीटर इंजन वाले वेरिएंट से करीब 22 हजार से 25000 रूपए महंगी है, संभावना है कि करीब इतना ही अंतर 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन वाली रेडी-गो के बीच होगा। एएमटी अवतार साल के आखिर तक आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर

बात करें दाम की तो फिलहाल रेडी-गो की शुरूआती कीमत 2.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। क्विड की तरह रेडी-गो के बेस वेरिएंट में पावरफुल इंजन नहीं आएगा। इसके A, T और T (o) वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2.86 लाख, 3.14 लाख और 3.26 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। संभावना है कि 1.0 लीटर रेडी-गो की कीमत 3.10 लाख से 3.50 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

ये भी पढ़ें - चीन ने फिर दी धमकी, भारत को सबक सिखाने का समय, 1962 से बुरा होगा हाल

रेडी-गो दो और वेरिएंट S और Sport में भी मिलती है, जिनकी कीमत 3.41 लाख रूपए और 3.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर कंपनी रेडीगो के किस वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजन की पेशकश करती है। सेगमेंट में मुकाबला रेनो क्विड 1.0, मारूति आॅल्टो K10 और हुंडई इयॉन से होना है।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान