स्टूडेंट्स हुए चुनावी प्रक्रिया से रूबरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 3:57 PM (IST)

जयपुर।निर्वाचन आयोग द आई आई एस यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए सिस्टमैटिक वोटर्सेस एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को चुनावी प्रक्रिया से रूबरू करवाया गया ताकि वो अपने वोट के महत्व को समझ सकें एवं इस प्रक्रिया में भाग ले सकें।चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता अभियान की शुरूआत आईआईएसयू थिएट्रिकल सोसायटी के स्टूडेंट्स की पेशकश नुक्कड़ नाटक से हुई जिसमें बच्चों ने वोट डालने के महत्व एवं चुनावी प्रक्रिया को बेहद सरलता एवं सहजता से समझाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस नुक्कड़ नाटक को कलेक्टर सहित उपस्थित अन्य अतिथियों ने काफी सराहा। इसी के साथ ही इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग काॅम्पिटीशन एवं स्लोगन राइटिंग काॅम्पिटीशन भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने वोट डालकर देश का ज़िम्मेदार नागरिक बनने का संदेश प्रेषित किया।

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर