यह साइकिल करेगी प्रदूषण को कम, पैडल मारने देगी साफ हवा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 3:52 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में प्रदूषण को कम करने के लिए अपने स्तर कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे है। साफ पर्यावरण के लिए चीनी बाइक शेयरिंग स्टार्टअप ओफो ‘स्मॉग फ्री बाईसाइकिल’ बनाने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस साइकिल में एक मॉड्यूल होगा जिससे हवा साफ होगी और साइकिल चलाने से चारों ओर स्वच्छ हवा जारी होगा। खास बात यह है कि ट्रैफिक की भीड़ और प्रदूषण दोनों से निपटने में मदद मिलेगी।

इसके उसने लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह साइकिल स्मॉग सोख लेती है और पैडल मारने से उत्पन्न हुई ऊर्जा का उपयोग करके साफ हवा रिलीज करती है। यह साइकिल डच डिजाइनर डान रूजगार्डे द्वारा शहरों का प्रदूषण-स्तर कम करने के लिए चलाई जा रही परियोजना का हिस्सा है। यह योजना एक व्यापक परियोजना का हिस्सा है जिसमें जो प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं, जिसमें वे प्रदूषक एकत्र करते हैं, फिर वे साफ हवा में रिलीज करते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे