अमरनाथ हमले के विरोध में वीएचपी का देशव्यापी प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 2:21 PM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को अमरनाथ तीर्थयात्रियों हुए आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) मंगलवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। वीएचपी दिल्ली में बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध जताएगी। वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बसंल ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में हम मंगलवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे।

वीएचपी के प्रवक्ता ने इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने तथा जम्मू एवं कश्मीर को सुरक्षित स्थान बनाने की मांग की। ज्ञातव्य है कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस बस में सवार श्रद्धालु बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन कर लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बस में करीब 60 लोग सवार थे। इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 गुजरात के निवासी थे और 2 महाराष्ट्र के। वहीं इस हमले में करीब 32 लोगों के घायल होने की खबरेंं आ रही हैं। हमले के पीदे आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का हाथ बताया जा रहा है। इस हमले से देश के लोगों में काफी आक्रोश है।

ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!