जेडीयू की बडी बैठक जारी, नीतीश ले सकते हैं महागठबंधन पर बडा फैसला

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 2:07 PM (IST)

पटना। बिहार में आज नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायकों, सांसदों, जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। जेडीयू की यह बडी बैठक जारी है। ज्ञातव्य है कि जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी के प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सीबीआई छापों के बाद यह अहम बैठक मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में महागठबंधन के भविष्य तय होगा।
इस अनिश्चितता पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यांद राय ने बडा बयान दिया है। नित्यानंद ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को बाहर से समर्थन दे सकती है। इसका मतलब यह है कि बीजेपी चाहती है नीतीश लालू के समर्थन की परवाह न करें। नीतीश तेजस्वी को बर्खास्त करें इसके बाद अगर सरकार पर संकट आएगा तो बीजेपी बचा लेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरजेडी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में निर्णय लिया कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। बैठक में राष्ट्रपति चुनावों को लेकर भी चर्चा की गई। देश में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई।
नीतीश कुमार रविवार को 4 दिन बाद राजगीर से वापस आ गए। लेकिन नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत की वजह से सोमवार को आयोजित होने वाले लोक संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। नीतीश के राजगीर से पटना लौटने पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुखार से अस्वस्थ रहने के कारण आगामी 10 जुलाई को आयोजित होने वाला लोक संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दें कि लालू यादव पर करप्शन के आरोप और उन पर सीबीआई एवं ईडी की कार्रवाई के बाद जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस का महागठबंधन खतरे में दिखने लगा है। तमाम अटकलों के बीच सोमवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने लालू प्रसाद का खुलकर बचाव किया।

उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार पर हुए सीबीआई छापों को बदले की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि ये सीधे तौर भाजपा के खिलाफ महागठबंधन को आगे बढऩे से रोकने की कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें