CoA चेयरमैन ने कहा, आज शाम तक की जाए कोच की घोषणा!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 1:35 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली ने सोमवार को दस में से पांच उम्मीदवारों वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, लालचंद राजपूत और रिचर्ड पाइबस के इंटरव्यू के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कप्तान विराट कोहली के स्वदेश लौटने पर टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान किया जाएगा।

हालांकि अब मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित प्रशासक समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने सीएसी को यह आदेश दिया है कि वे मंगलवार शाम तक टीम इंडिया के नए कोच के नाम की घोषणा करें। विनोद राय अभी सिंगापुर में हैं।

उन्होंने कोच के मुद्दे पर बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी और बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी से बात की है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को गांगुली ने यह कहा था कि कोच के ऐलान के लिए अभी कम से कम एक सप्ताह का समय और चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गांगुली ने कहा था कि हम किसी बात की जल्दी में नहीं है। हम कोहली व कुछ और लोगों से चर्चा के बाद इस पर फैसला लेंगे। कोच का चयन किसी एक सीरीज के लिए नहीं बल्कि साल 2019 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर किया जाएगा। ऐसे में निर्णय लेने के लिए कुछ और वक्त की जरूरत है। माना जा रहा है कि कोच की दौड़ में शास्त्री और सहवाग सबसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें - वनडे क्रिकेट : इस मामले में 10वें नंबर पर है टीम इंडिया की हार, देखें...