राजघरानों से जुड़ी संपत्तियों का रिकाॅर्ड सचिवालय से गायब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 1:10 PM (IST)

जयपुर। सी स्कीम स्थित शासन सचिवालय के राजस्थान के राजपरिवारों और राजघरानों की निजी संपत्ति का सरकारी रिकाॅर्ड गायब हो गया है। पूर्व शासको की हस्ताक्ष्रित निजी सम्पतियो का सरकारी रिकार्ड चोरी होने से सचिवालय की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

इस संबध में एक आरएएस अधिकारी ने अशोक नगर थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विजयेश हाल सहायक निदेशक सम्पदा निदेशालय ,मिनी सचिवालय बनीपार्क ने मामला दर्ज करवाया कि थाना इलाके में स्थित शासन सचिवालय के राजस्थान निदेशालय के रिकार्ड रुम में पूर्व शासकों (राजघरानों) की हस्ताक्ष्रित निजी सम्पतियो का सरकारी रिकार्ड चोरी हो गया है। जांच अधिकारी एसआई कृष्ण कुमार का कहना है कि आरएएस अधिकारी विजयेश के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है। वहीं उनका कहना है कि यह रिकार्ड कब चोरी हुआ इसकी उनको जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे