रोजर फेडरर व एंडी मरे ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 12:21 PM (IST)

लंदन। सात बार के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे ने वर्ष के तीसरे ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फेडरर ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव 6-4, 6-2, 6-4 से शिकस्त देकर अंतिम-8 में जगह बनाई।

इस तरह दिमित्रोव छह मुकाबलों में फेडरर को एक बार भी नहीं हरा पाए हैं। फेडरर ने 50वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। पुरुष एकल वर्ग में सर्वाधिक 18 ग्रैंडस्लैम विजेता 35 वर्षीय फेडरर इसके साथ ही विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

वर्ष 1971 में केन रोजवाल 39 साल की उम्र में इस दौर तक पहुंचे थे। फेडरर का सामना अब कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा, जिन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 4-6, 7-5, 4-6, 7-5, 6-1 से हराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शीर्ष वरीय एंडी मरे ने चौथे दौर में फ्रांस के बेनोइट पियरे को हराकर लगातार 10वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मरे ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-6, 6-4, 6-4 से जीता। वे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 5-7, 7-6, 6-3, 6-7, 6-3 से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें - शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10