साढ़े चार सालों से किसी बड़ी पेयजल योजना का इंतजार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 जुलाई 2017, 12:19 PM (IST)

धर्मशाला। पूर्व विधायक एवं जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष संजय चौधरी ने चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी विधायक पवन काजल द्वारा नाबार्ड से प्राथमिकता योजनाओं की मंजूरी नहीं दिला पाने पर उसे उनकी नालायकी करार दिया है। प्रैस को जारी बयान में संजय चौधरी ने आरोप लगाया है कि पवन काजल ने पेयजल योजना को लेकर कोई भी डीपीआर नाबार्ड को नहीं भेजी है। पिछले लगभग साढे चार वर्षों में प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा कांगड़ा विधान सभा क्षेत्र में कोई भी बड़ी पेयजल योजना स्थापित नही की जा सकी, जबकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में चली पेयजल योजनाओं का भी सरकार रखरखाब करने में पूरी तरह से असफल रही है। काजल जनता को यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि उन्होंने पेयजल व सड़क योजनाओं की डीपीआर नाबार्ड बैंक को भेजी है तथा क्यों अभी उसे तक स्वीकृती नही मिल पाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि प्रदेश से अब कांग्रेस सरकार का सफाया होने वाला है मगर कांगड़ा विस क्षेत्र की जनता को अभी तक 24 घंटे पाने के पानी की व्यवस्था शुरु नही हो सकी है, जिससे साफ है कि विधायक पवन काजल ने सत्ता सुख में लोगों को पानी के पानी की झूठी घोषणांए कर अंधेरे में रखा हुआ हैं। सरकार द्वारा लगाए गए अधिकतर हैंडपंप समय से पहले ही सूख चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधान सभा की सड़कों की दुर्दशा को देख कर इसबात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थानीय विधायक ने अपना विकास किया है या क्षेत्र का।
संजय चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि बरसात के इस मौसम में कांगड़ा विस क्षेत्र की जनता पानी की किल्लत और घरों में गंदे पानी की सप्लाई से जूझ रही हैं, जबकि कांग्रेस के कुछ नेता खुद पवन काजल पर आए दिन यह आरोप लगा रहे हैं कि विकास को लेकर उन्होंने लोगों को मुर्ख बनाया है, जबकि शर्म की बात है कि स्थानीय विधायक प्रदेश कांग्रेस सरकार में एसोसिएट विधायक है। विधानसभा चुनावों में पवन काजल को जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं है तथा जनता खुद स्थानीय विधायक को इसका मुहं तोड़ जबाव देगी।

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली